बांदा। बलात्कार के मामले में कारागार में निरुद्ध बंदी की गर्मी से हालत बिगड़ गई। बेहोश होकर गिरने से बुरी तरह घायल हो गया। जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया है। चित्रकूट निवासी लक्ष्मी (43) पुत्र कल्लू तीन साल से जेल में है। उसे बैरक नंबर-12 में रखा गया है। बुधवार को वह जेल अस्पताल में मेज-कुर्सी रखवा रहा था। तभी भीषण गर्मी से वह बेहोश हो गया और गिरकर लहूलुहान हो गया। दूसरी ओर डाक्टरों के मुताबिक उसे मिर्गी का दौरा पड़ा है। साथी बंदियों ने उसे जेल अस्पताल पहुंचाया। वहां से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जेल प्रशासन ने संगीनों से लैस दो बंदी रक्षकों की निगरानी में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि उसे अक्सर मिर्गी का दौरा पड़ता है। ब्यूरो