बांदा। बृहस्पतिवार को महाराणा प्रताप चौक स्थित पार्टी कार्यालय में नवनियुक्त जिला महासचिव राजेंद्र यादव का सपाइयों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। बैठक में जिला महासचिव ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा। सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर मिशन-2014 को सफल बनाने के लिए एकजुट होने को कहा। जिला उपाध्यक्ष बलवान सिंह और जिला सचिव प्रदीप यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे पार्टी या सरकार की छवि पर असर पड़े। जिला कार्यकारिणी सदस्य रामपाल प्रजापति ने भी संबोधित किया। ब्यूरो