बांदा। राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी का प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन 27 मई को रवींद्रालय सभागार लखनऊ में होगा। इसमें मुख्य मुद्दा व्यापारियों की समस्याएं होंगी। यह बात व्यापारी पार्टी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अमित गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश में व्यापारी आबादी लगभग 31 प्रतिशत है। लखनऊ के सम्मेलन में व्यापारी समाज की समस्याएं जैसे पटरी व फेरी लगाने वाले दुकानदारों को स्थायी दुकान की जगह, सर्वे या छापे जैसी उत्पीड़ात्मक कार्रवाई बंद करने और पांच लाख तक का ऋण लेने वाले व्यापारियों का कर्ज माफ करने की मांग प्रमुखता से शामिल होगी। साथ ही व्यापारियों के संरक्षण के लिए व्यापारी आयोग का गठन किए जाने की मांग की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी भी खड़ा करेगी। प्रेसवार्ता में डा.रामराज गुप्ता, गुड्डा अग्रवाल और रत्नेश गुप्ता भी थे। ब्यूरो