बबेरू। मवेशीबाड़े में आग लगने से झुलसे किसान की एक सप्ताह बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। अतर्रा रोड निवासी देवराज पांडेय (70) के मवेशीबाड़े में 16 मई को आग लग गई थी। अंदर बंधे मवेशियों को बाहर निकालने की कोशिश में वह गंभीर रूप से झुलस गया था। जिला अस्पताल और कानपुर में सुधार न होने पर उसे दिल्ली में बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई। वह सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारी थे। ब्यूरो