बांदा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की जनपद शाखा ने महाराणा प्रताप और महाराजा छत्रसाल की जयंती समारोहपूर्वक मनाई। सांसद आरके सिंह पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि क्षत्रियों का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। महाराणा प्रताप और छत्रसाल व छत्रपति शिवाजी जैसे महापुरूषों के त्याग-बलिदान से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। विधायक दलजीत सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने देश और समाज को अपना बलिदान देकर संरक्षा की है और सफल नेतृत्व किया है। पूर्व विधायक जगन्नाथ सिंह परमार ने समाज के अनुभवी बुजुर्गाें से युवाओं को सबक लेने का संदेश दिया। एमके सिंह ने कहा कि हमारी श्रेष्ठ रीति और नीति ने ही हमें समाज में संपूर्ण नेतृत्व प्रदान कराया था। जिलाध्यक्ष डा.एसएन सिंह ने सभी का आभार जताया। इसके पूर्व सांसद ने नवीन प्रताप भवन का शिलान्यास किया। यह भी घोषणाएं की संग्रहालय के पास भूमि में पुस्तकालय और वाचनालय भवन सांसद निधि से बनेगा। इस अवसर पर मनमोहन सिंह, त्रिभुवन सिंह, रघुवीर सिंह, आरपी सिंह, लोकेंद्र सिंह, पतिराखन सिंह, अवधबिहारी सिंह, सुखराम सिंह, जगरूप सिंह, मनरूप सिंह परिहार, शिवविजय सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। ब्यूरो