बांदा। निजामुद्दीन से बांदा आ रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की वातानुकूलित (एसी) बोगी में डकैती पड़ गई। असलहाधारी बदमाशों ने रिवाल्वर के बल पर यात्रियों को लूटना शुरू कर दिया। लाखों रुपए का सामान और नकदी लूटने के बाद बदमाश चेन पुलिंग से ट्रेन रोेककर अंधेरे में फरार हो गए। लूट के शिकार तीन यात्री बांदा के हैं।
उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मंगलवार को रात करीब नौ बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से मानिकपुर के लिए रवाना हुई। ट्रेन कुछ ही दूर चली थी कि ओखला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में पहले से सवार दो बदमाशों ने रिवाल्वर निकालकर यात्रियों के ऊपर तान दी। यह देखकर सारे यात्री सहम गए। बन्योटा (बांदा) निवासी अधिवक्ता आनंदी प्रसाद गुप्ता का सूटकेस और आईपॉड छीन लिया। सूटकेस में 5000 रुपए नकद थे। आईपॉड की कीमत लगभग 33 हजार बताई गई है। बदमाशों का अगला शिकार बांदा आ रहीं अकीला बानो पत्नी अतीक और उनका दामाद नासिर पुत्र जीरानी बने। यह दोनों गुसियारी (हमीरपुर) गांव में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। अकीला बानो के पर्स से 12 हजार रुपए और लगभग 50 हजार रुपए के जेवर तथा नासिर के बैग से 17 हजार रुपए, लैपटाप और क्रेडिट कार्ड लूट लिए।
बदमाश ट्रेन में लगभग आधा घंटे तक लूटपाट करते रहे। ओखला स्टेशन आने से पहले ही चेन खींचकर ट्रेन रोक दी और उतरकर अंधेरे में फरार हो गए। लूट के बाद शोर सुनकर ट्रेन की सुरक्षा में चल रहे जीआरपी के दो जवान एसी कोच पहुंचे और पूछताछ की। कोच के टीटीआई बृजेश कुमार से भी जानकारी ली। दोनों सिपाही बांदा जीआरपी थाने के थे। ट्रेन बुधवार को सुबह करीब आठ बजे यहां बांदा रेलवे स्टेशन पहुंची। जीआरपी थानाध्यक्ष रामचंद्र सरोज ने लुटे यात्रियों से पूछताछ की। घटना चूंकि ओखला थाना क्षेत्र3 में हुई इसलिए मुकदमा भी ओखला जीआरपी थाने में लिखा गया है।