अतर्रा। अवैध रूप से डंप बालू सीज किए जाने के बाद चोरी छिपे रात में ढोई जा रही है। पिछले सप्ताह अपर जिलाधिकारी केएन सिंह व खनिज विभाग सर्वेयर मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से छापा मारकर कसबा स्थित मिरजापुर राईस मिल में अवैध रूप से डंप की गई लगभग 1250 घनमीटर बालू सीज कर दी थी। इसे अतर्रा थानाध्यक्ष की सुपुर्दगी में देकर नीलामी कराने को कहा गया था। रात के अंधेरे में कुछ लोग ट्रैक्टरों से यह बालू ढो रहे हैं। उधर, थानाध्यक्ष ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि वह इसकी जांच करेंगे। ब्यूरो