बांदा। पौने दो लाख के जेवरात चोरी करने के बाद भागते समय मकान में आग लगा दी। गृह स्वामी और पड़ोसी आग बुझाने में जुट गए और चोर भाग निकले। घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के अमवां गांव की है। रामस्वरूप यादव ने पुलिस अधिकारियों को दी तहरीर में बताया कि सोमवार की रात पांच लोग उसके घर में खपरैल से चढ़कर दाखिल हो गए। पुत्री के बक्से में रखे जेवर चुरा लिए। भागते समय मकान में आग लगा दी। सूचना के बाद भी थाना पुलिस घटना स्थल नहीं पहुंची। बुधवार को रामस्वरूप ने सपरिवार पुलिस अधीक्षक से मिलकर आपबीती बताई। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को कार्रवाई के आदेश दिए।