बांदा। शहर में लगातार हो रहीं चोरियों की श्रृंखला में एक और कड़ी जोड़ते हुए चोरों ने अलीगंज पुलिस चौकी से चंद कदम दूर दो मंजिला मकान में धावा बोलकर साढे़ तीन लाख रुपए नकदी समेत छह लाख रुपए की चोरी कर ली। घटना के समय घर सूना था। पुलिस अफसरों ने मौका-मुआयना की रस्म अदायगी कर ली है।
अलीगंज पुलिस चौकी से कुछ ही दूर स्थित ईदगाह रोड पर हाफिज मोहम्मद तारिक पुत्र मोहम्मद ताहिर पक्के दो मंजिला मकान में रहते हैं। मंगलवार को वह सपरिवार अपनी ससुराल पड़ोस के एक गांव में चले गए थे। घर में जगह-जगह ताले लगा रखे थे। रात में चोरों ने मुख्य दरवाजे के चैनल पर लगा ताला तोड़ने के बाद अंदर सभी कमरों के ताले और सिटकिनी तोड़ दीं। इसके साथ ही कमरे में रखी लोहे की अलमारी के लाकर तोड़ दिए। इनमें रखे साढे़ तीन लाख रुपए और लगभग ढाई लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए।
चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला और सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। बुधवार को सुबह गृह स्वामी घर लौटे तो घर की हालत देखकर सन्न हो गए। खबर पाकर क्षेत्राधिकारी आशुतोष शुक्ला और कोतवाली प्रभारी उमाशंकर यादव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।