बांदा। हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार किसान और उसका चचेरा बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने बाइक चला रहे किसान को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल साथी को कानपुर रिफर किया गया है। उधर सपा नेता टेंपो की टक्कर की घायल हो गया।
अतर्रा निवासी रामकृपाल पांडेय (52) पुत्र बाबूलाल मंगलवार की रात अपने चचेरे साले रामप्रमुख (35) पुत्र रामराज को बाइक पर बैठाकर बांदा से अतर्रा लौट रहे थे। जमुनीपुरवा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। देर तक घटना स्थल पर ही पडे़ तड़पते रहे। राहगीरों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां रामप्रमुख को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रामकृपाल को कानपुर भेजा गया है। घरवालों ने बताया कि रामकृपाल का 18 वर्षीय पुत्र आशीष मंगलवार को शाम बाइक से जाते समय तांगे की टक्कर से घायल हो गया था। जिला अस्पताल से उसे कानपुर रिफर किया गया था। पिता और मामा उसे रिफर कराकर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। एक दूसरी घटना में सपा नेता दशरथ यादव (40) मैजिक टेंपो की टक्कर से घायल हो गया।