बबेरू। अपर पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने मियां बरौली हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बबेरू, मरका और कमासिन थानों की पुलिस लगाई है। एहतियात के तौर पर गांव में मृतक और अभियुक्तों दोनों के ही घरों में पुलिस तैनात कर दी गई है। नामजद अभियुक्त फिलहाल फरार हैं। उनके घरों में सिर्फ महिलाएं हैं। तीन दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मृतक के परिजन पुलिस की मिलीभगत बता रहे हैं। ब्यूरो