बांदा। अवैध रूप से रेलवे रिजर्र्वेशन का टिकट बेच रहे युवक को आरपीएफ जवानों ने दबोच लिया। उसके पास तुलसी एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्रेनों के आरक्षित टिकट व नकदी बरामद हुई। आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर रेलवे एक्ट में उसे जेल भेज दिया।
सादीमदनपुर (चिल्ला) निवासी मुबीन खान पुत्र रफीक खान को मंगलवार की सुबह सर्कुलेटिंग एरिया के पास से आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि अभियुक्त आरक्षित टिकट बेच रहा था। उसे दबोचा गया है। तलाशी में चार आरक्षित टिकट और तीन तत्काल की टिकट सहित कई फार्म व 9400 रुपए बरामद हुई। कई आईडी भी बरामद हुईं। बरामद टिकटों में तुलसी एक्सप्रेस के चार टिकट थे। रेलवे एक्ट की धारा 143 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। विवेचना उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह करेंगे।