अतर्रा (बांदा)। केंद्र सरकार की योजना के तहत हर 11 किलोमीटर के दायरे में क्रय केंद्रों की स्थापना के लिए खरीदी गई जमीन में घोटाला हो गया। आठ किसानों की स्टेट बैंक में बंधक जमीन का भी बैनामा करके दो लाख 37 हजार रुपए का भुगतान कर दिया गया। मौजूदा मंडी सचिव ने पूर्व सचिव समेत आठ किसानों को नोटिस जारी की है। एसडीएम ने कहा है कि पैसा वापस न करने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण अवस्थापना केंद्र खोले जाने थे ताकि किसानों को दिक्कतों का सामना न करना पडे़। लगभग आधा सैकड़ा किसानों की जमीन लेकर मंडी सचिव ने बैनामा कर दिया लेकिन इसमें आठ किसान ऐसे भी थे जिनकी जमीन स्टेट बैंक में बंधक थी। उनकी जमीन का भी बैनामा कर दिया गया। अब मंडी समिति के वर्तमान सचिव अजब सिंह ने इन सभी किसानों को नोटिस जारी करके लिया गया पैसा तत्काल वापस करने को कहा है। उधर, उप जिलाधिकारी अशोक कुमार पुष्कर ने कहा है कि हर हालत में रिकवरी कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिन किसानों को नोटिस जारी की गई है उनमें सुरेश कुमार पुत्र जगदेव 25,200 रुपए, शिवऔतार पुत्र जगदेव 25,200, संतोष पुत्र जगदेव 25,200, चंद्रमोहन पुत्र हरविलास 18,000, शिवकुमार पुत्र हरविलास 18,000, रामानुज पुत्र सहदेव 25,200, मनोज पुत्र रामसजीवन 50,400 और अरविंद पुत्र रामसजीवन 50,400 रुपए शामिल हैं। ये सभी अमिलिहापुरवा सिंहपुर माफी गांव के हैं। इन सभी ने कुल 2,37,600 रुपए हथिया लिए हैं।