बांदा। कर्ज ने एक और किसान की जान ले ली। ट्रैक्टर के लिए लिए गए कर्ज की वसूली को आए राजस्व अमीन की धौंस-धमकी से सहमे किसान को दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मामला बबेरू तहसील के बिसंडी गांव का है। रतिभान सिंह (50)पुत्र रामकृपाल ने वर्ष 2007 में स्टेट बैंक की अतर्रा शाखा से ट्रैक्टर के लिए कर्ज लिया था। मृतक के भाई रणवीर सिंह के मुताबिक कर्ज की रकम में भाई रोहित और दिनेश भी हिस्सेदार हैं। रतिभान का परिवार कृषि पर ही पल रहा था। लड़की की शादी के लिए उसने तीन लाख रुपए क्रेडिट कार्ड भी बनवाया। 20 मई को राजस्व अमीन ऋण वसूली की आरसी लेकर पहुंचा और रतिभान को पैसा जमा न करने पर गिरफ्तार करने की धमकी दी। उसी रात रतिभान को दिल का दौरा पड़ा। उसे इलाज के लिए बांदा लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उधर, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि कोई उत्पीड़न की कार्रवाई नहीं की गई। फिर भी वह जांच करा रहे हैं। ब्यूरो