बबेरू। पीडब्ल्यूडी में कार्यरत बेलदार की संदिग्ध मौत हो गई। लू से मरने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बेर्रांव गांव का 56 वर्षीय भिखुवा प्रजापति सोमवार को सुबह साइकिल पर रोजमर्रा की तरह काम के लिए निकला था। उमरहनी-बबेरू मुख्य मार्ग पर काम चल रहा है। दोपहर को काम बंद करके वह नजदीक में स्थित महुआ के पेड़ तले आराम करने लगा तभी अचानक उसकी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि लू लगने से जान गई। या किसी जहरीले कीडे़ ने काट लिया। रात भर घर न पहुंचने पर तलाश हुई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी और क्षेत्राधिकारी ने भी निरीक्षण किया। ब्यूरो