मटौंध। मध्य प्रदेश की खदानों से बालू लेकर उत्तर प्रदेश की सीमा से गुजर रहे 47 ट्रकों को मटौंध थाना पुलिस ने सीज कर दिया। इनमें कई ओवरलोड भी थे। बालू माफियाओं और ट्रक मालिकों ने पुलिस पर तमाम दबाव डलवाए लेकिन बात नहीं बन पाई। चमचमाते वाहनों में बालू ठेकेदारों और ट्रक संचालकों का जमघट थाने में जमा रहा लेकिन पुलिस दबाव में नहीं आई।
सरहद से जुडे़ मध्य प्रदेश की परेई और नेहरा तथा चंदला खदानों से बालू का खनन चल रहा है। नवागंतुक थानाध्यक्ष राजीव यादव ने मंगलवार को तड़के करीब तीन बजे मटौंध-गौरिहार मार्ग पर जखौरा से चमरहा (बांदा) के बीच 47 ट्रक पकडे़। भनक लग जाने पर तमाम ट्रक खदानों पर ही रह गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि भाग रहे छह ट्रकों को भी पीछाकर पकड़ लिया गया। इन सभी को सीज करने के बाद आरटीओ और खनिज अधिकारी को सूचना दे दी गई है। ट्रकों को एमवी एक्ट की धारा 207 में सीज किया है। उधर, ट्रक पकडे़ जाने के बाद निजी वाहनों पर बालू ठेकेदार और ट्रक मालिकों का जमघट थाने में लगा रहा। ट्रक छोड़ने के लिए तमाम दबाव बनाए गए। थानाध्यक्ष ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।