बांदा। पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र बीएड विभाग में बीएड द्वितीय वर्ष की कार्यशाला शुरू हो गई। यह 12 दिनों तक चलेगी। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डा.नंदलाल शुक्ल ने कहा कि आज के शिक्षण में विशेषज्ञता की जरूरत है। इसे वैज्ञानिक शिक्षण विधियों के प्रयोग से प्राप्त किया जा सकता है और इसीलिए इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।
कार्यशाला में समन्वयक डा.एसके त्रिपाठी ने शिक्षक-शिक्षार्थियों से कहा कि अपनी शिक्षण प्रणाली को मनोरंजक एवं व्यवहारिक बनाएं। कार्यक्रम प्रभारी एवं सह समन्वयक डा.ओमकार चौरसिया ने कार्यशाला की 12 दिनों की शैक्षिक रूपरेखा बताई। साथ ही शिक्षार्थियों को निर्देश दिया कि पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करें। कार्यशाला में इग्नू द्वारा नियुक्त काउंसलर शैक्षिक अधिगम, शैक्षिक तकनीक तथा विद्यार्थियों को वैज्ञानिक विधियों से पढ़ाने की तकनीक से परिचित कराएंगे। इस दौरान तमाम शैक्षिक क्रियाकलाप भी होंगे। यह कार्यशाला 12 दिनों तक चलनी है।
कार्यशाला में कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, इलाहाबाद, बहराइच, शाहजहांपुर आदि जनपदों के लगभग 95 शिक्षार्थी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर मंगलवार को प्रो.सुरेंद्र कुमार, डीआरएस पाल, वीके मेनन, आईजे सिंह, डा.निर्मल भार्गव, डीएन शर्मा, प्रीति अग्रवाल, अतुल शुक्ला आदि ने भी संबोधित किया।