बांदा। अमावस्या पर चलाई गई स्पेशल ट्रेनोें और यात्रियों के उमड़ पडे़ हुजूम ने पैसेंजर रेल गाड़ियों को फिसड्डी कर दिया है। ट्रेन नौ घंटे तक देरी से चल रही हैं। गर्म हवाओं के थपेड़ों के बीच यात्रियों को प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।
रेलवे ने तीन मेला स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। झांसी-मानिकपुर, बांदा-कानपुर, बांदा-मानिकपुर, बांदा-झांसी लाइनें इकहरी हैं। इन पर ट्रेनों का संचालन काफी है। तीन ट्रेनें और बढ़ जाने से नियमित ट्रेनों पर असर पड़ा है। यह सभी ट्रेनें लेट-लतीफ चल रही हैं। कर्वी-कानपुर मेला स्पेशल साढे़ नौ घंटे लेट, मानिकपुर-कानपुर पैसेंजर पांच घंटे 30 मिनट लेट, कानपुर-मानिकपुर पैसेंजर 5 घंटे लेट, झांसी-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन 3 घंटे 30 मिनट और इलाहाबाद-झांसी पैसेंजर ट्रेन 2 घंटे 30 मिनट देरी से चल रही है।