बांदा। रेलवे आरक्षण काउंटर पर उमड़ रही भीड़ में हंगामे भी हो रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में सोमवार को पहले टोकन नंबर हासिल करने को लेकर यात्रियों के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद भी जीआरपी देर तक नहीं पहुंची।
इन दिनों आरक्षण के लिए मारामारी है। सुबह आठ बजे से दो खिड़कियों पर आरक्षण शुरू हो जाता है। सोमवार को सुबह करीब पौने आठ बजे दो रेलवे कर्मियों ने लाइन में लगे यात्रियों को टोकन बांटना शुरू कर दिया। यात्री पहले टोकन लेने की होड़ में भिड़ गए। हाथापाई शुरू हो गई। करीब 15 मिनट तक अफरा-तफरी मची रही। रेलवे ने माइक पर घोषणा करके जीआरपी को सूचना दी लेकिन कोई नहीं आया। बाद में कुछ यात्रियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत किया। उधर, स्टेशन प्रबंधक पीके सिंह ने इसकी जानकारी से इनकार किया।