बबेरू। मियां बरौली गांव में रविवार शाम हुई हत्या के मामले में पिता और दो पुत्रों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। देर रात पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
राजबहादुर यादव (45) पुत्र बाबादीन की हत्या कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके उस समय कर दी गई थी जब वह शौच से लौटकर हैंडपंप पर मुंह हाथ धो रहा था। मृतक के पुत्र रामबाबू ने इस मामले में कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें गंगादीन पुत्र शिवनंदन और उसके पुत्र बालेश्वर व राकेश शामिल हैं। मृतक और अभियुक्त रिश्ते में चचेरे भाई हैं। पुलिस ने धारा 302/34 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया है। अभियुक्तों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।