बांदा। सपा जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी ने तिंदवारी थाने के सामने पौशाला का उद्घाटन किया। यह पौशाला आइसफैक्ट्री प्रबंधक रामप्रकाश प्रजापति द्वारा संचालित किया गया है। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजसेवा और प्यासे को पानी उपलब्ध कराना सबसे बड़ा पुण्य है। रामकिशन प्रजापति, राजेंद्र यादव, सचिन सिंह, रामपाल प्रजापति, रामकेवल यादव, कैलाश, हफीज, वीरेंद्र गुप्ता, अबरार, ज्ञान यादव, अवधेश कोटार्य, बलवान सिंह, सत्यदेव, बलवीर प्रजापति, रामबाबू आदि मौजूद रहे। उधर, स्काउट-गाइड्स ने रेलवे स्टेशन में यात्रियों को पानी पिलाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने छात्रों के सेवाभाव की सराहना करते हुए शिक्षकों को योगदान करने को कहा। शिविर प्रभारी बाबूलाल गुप्त ने बताया कि पुलिस लाइन (प्री-इंटीग्रेशन कैंप) के विकलांग बच्चों ने यात्रियों को ठंडा पानी पिलाकर दिल जीत लिया।