बांदा। मंगल ज्योति संस्थान कार्यालय (स्वराज कालोनी) में ताला तोड़कर अलमारी में रखे दस्तावेज व लैपटाप चोरी हो गए। पुलिस ने विधि विशेषज्ञों की टीम बुलाकर फिंगर प्रिंट लिए। कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया।
घटना रविवार की रात की बताई गई है। मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर अंदर दाखिल हो गए। अलमारी का लॉक तोड़कर लैपटॉप, कैमरा व जरूरी कागजात चुरा ले गए। हालांकि बगल के कमरे में रखे दर्जनभर लैपटॉप व कंप्यूटर ज्यों के त्यों धरे रहे। संचालक प्रभा गुप्ता ने बताया कि लैपटॉप में संस्था द्वारा कराए गए कार्यों का पूरा रिकार्ड था। कई जरूरी कागजात भी चोर उठा ले गए। क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष शुक्ला व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस के मुताबिक चोरी साजिश के तहत हुई है। अभिलेख व कार्यालय संबंधी रिकार्ड वाला लैपटॉप चोरी होना और बगल के स्टोर में रखे एक दर्जन कंप्यूटर व लैपटॉप चोरी न जाना संदेहस्पद मालूम होता है। उधर, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मनोज कुमार जैन ने पुलिस अधीक्षक से चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर खुलासा करने की मांग की है।