बांदा। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर शिक्षामित्रों ने चेतना रैली के बीच जोरदार प्रदर्शन किया। प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री को चार सूत्री मांग पत्र भेजा।
सोमवार को तेज धूप और गर्म हवाओं के बीच शिक्षामित्रों का काफिला शिक्षक रैन बसेरा से रवाना हुआ। इसमें बड़ी तादाद में महिला शिक्षामित्र शामिल थीं। शिक्षामित्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में सीएम को संबोधित मांग पत्र अपर जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा। मांग की गई कि एक जुलाई से शिक्षामित्रों को अनट्रेंड शिक्षामित्रों का मानदेय दिया जाए। चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक उन्हें शिक्षक पद पर समायोजित किया जाए। मानदेय और भुगतान सीधे उनके व्यक्तिगत खाते में डाला जाए। स्नातक शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण की दूसरी लिस्ट जारी की जाए। प्रदर्शन के लिए शिक्षामित्रों ने कुछ विशेष नारे निर्धारित कर रखे थे। एक अन्य ज्ञापन डीएम को देकर प्रत्येक माह की सात तारीख तक मानदेय भुगतान, कुछ गांवों में शिक्षामित्रों को नौ माह से मानदेय न दिए जाने पर कार्रवाई, जनगणना आदि में काम करते समय आकस्मिक दुर्घटना पर आश्रितों को वित्तीय सहायता इत्यादि मांगें की गईं। अगुवाई जिलाध्यक्ष दिनकर अवस्थी और मंत्री फूल सिंह ने की।
प्रदर्शन में बांदा नगर से कल्पना, सीमा श्रीवास्तव, ममता सोनी, शहनाज कुरैशी, दिलशाज, ममता दुबे, अवकेश सिंह, महेंद्र, पिंकी चौरसिया, मधु निगम, मंजू गुप्ता, बड़ोखर ब्लाक से पहलवान सिंह, राकेश मिश्रा, ओमप्रकाश शुक्ला, ममता यादव, सरस्वती, रागिनी पाल, साधना द्विवेदी, रूपा यादव, आरती, महुआ ब्लाक से राममिलन द्विवेदी, राजेश तिवारी, सपना त्रिपाठी, राजेश शुक्ला, सुरेंद्र तिवारी, इजहार खां, वंदना श्रीवास्तव, नरैनी ब्लाक के राजेंद्र शिवहरे, मातादीन साहू, शकीला बानो, सुधा त्रिपाठी, रूबीना खातून, संगीता वर्मा, शालिनी द्विवेदी, तिंदवारी ब्लाक से इंतशार अहमद, प्रमोद सिंह, लक्ष्मी यादव, अंजूलता, रेखा सिंह, शबाना, रिजवाना, महेश यादव, कल्पना सिंह, जसपुरा ब्लाक से बृजेश सिंह, कल्लू पांडेय, संतोष, बबेरू ब्लाक से राजेश गौतम, जितेंद्र अग्रहरि, बिसंडा से रामराज सिंह, सूबेदार खां, सतरूपा, पुष्पा, मंजू, कमासिन ब्लाक से देवेंद्र मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, रजिया, रामलाल पांडेय इत्यादि शामिल रहे।