बांदा। विभिन्न स्कूल-कालेजों में परीक्षाफल घोषित कर दिए गए। अच्छे अंक लेकर मेधावियों की सूची में आ गए छात्र-छात्राएं खुशी में झूम उठे। छात्राओं का नतीजा ज्यादा बेहतर रहा। आर्य कन्या इंटर कालेज का परीक्षाफल 92 प्रतिशत रहा। मेधावियों को शाबासी के साथ ईनाम और तोहफे दिए गए।
सोमवार को अधिकांश स्कूल-कालेजों में परीक्षाफल बांटे गए। आर्य कन्या इंटर कालेज में 1281 छात्राओं में 1167 उत्तीर्ण हुईं। छठवीं कक्षा में अंकिता श्रीवास प्रथम, रीतू वर्मा द्वितीय, अंकिता सोनी तृतीय रहीं। सातवीं कक्षा में नीतू यादव प्रथम, रोशनी प्रजापति द्वितीय और भावना तृतीय रहीं। आठवीं में मानसी प्रथम अंजली श्रीवास्तव द्वितीय और अंकिता यादव तृतीय रहीं। 9वीं में प्रिया दीक्षित प्रथम, अंकिता साहू द्वितीय, ऋतुविक तृतीय स्थान पर रही। प्रबंधक शमीम बानो और प्रधानाचार्य मृदुला सिन्हा ने छात्राओें को पुरस्कार दिए। इसी के साथ गर्मियों की छुट्टी घोषित कर दी गई।
जीजीआईसी (बांदा) में कक्षा 6ए में कुमारी प्रतिमा ओमर, बी में मनीषा साहू, कक्षा 7ए में संगीता, बी में प्रिया गुबरैले, कक्षा 8ए में महिमा पांडेय, बी में वर्षा गुप्ता, कक्षा 9ए में अंतिमा द्विवेदी, ए2 में नीतिका गुप्ता, बी में सारिका खानम, कक्षा 11ए में कुमारी खुशबू देवी, ए2 में सबीहा अख्तर, ए3 में मारिया अख्तर, बी में नैना नागपाल और ट्रेड में प्रियंका राजन अव्वल रहीं। विद्यालय टॉपर कक्षा 6ब की मनीषा साहू पुत्री बालमुकुंद साहू घोषित हुई। उसने 82 फीसदी अंक प्राप्त किए।
फात्मा गर्ल्स इंटर कालेज में प्रबंध समिति अध्यक्ष खुर्शीद अहमद और प्रबंधक शेख दिलावर की उपस्थिति में परीक्षाफल घोषित किया गया। कक्षा 6 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली छात्रा शमीमा, मनीषा और सहाना तथा कक्षा 7 में शालिनी वर्मा, अनम निशा व अरबिया परवीन, कक्षा 8 में समरा मेराज, आशा, रोहिणी साहू, कक्षा 11 में नाजिरा, वसीहा, उम्मुलवरा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित की गईं। प्रधानाचार्य राफिया खानम ने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने छात्राओं को शाबासी भी दी।