बांदा। भारतीय किसान यूनियन ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर बुंदेलखंड के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया है। बुंदेलखंड पैकेज के पैसे की बंदरबांट की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
सोमवार को यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें मध्य प्रदेश के अनूपपुर में किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए सीबीआई जांच और दोषियों पर कार्रवाई तथा किसानों की रिहाई की मांग की। प्रदेश के 108 विकास खंडों में नलकूपों में बिजली कनेक्शन पर लगाई गई रोक वापस लेने और सिंचाई पर सब्सिडी जारी रखने का अनुरोध किया। गेहूं खरीद केंद्रों में किसानों को शोषण से बचाने और मनरेगा में खेतों की बंधी निर्माण और समतलीकरण भी शामिल किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी, मंडल अध्यक्ष हरदत्त पांडेय, रघुवीर सिंह, कमल नयन पटेल, धर्मराज सिंह, शिव सिंह, भगवान तिवारी, शिवभान प्रताप सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश इत्यादि शामिल रहे।