बांदा। नाबालिग छात्रा ने अपने दुपट्टे से घर में फांसी लगाकर जान गंवा दी। दो अन्य घटनाओं में तीन ने जहर खा लिया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैलाशपुरी (छोटी बाजार) निवासी 16 वर्षीय चंचल पुत्री हीरालाल प्रजापति ने सोमवार को सुबह घर के एक कमरे में अपने दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पिता ने बताया कि पड़ोसी एक युवक से उसकी दोस्ती थी। सुबह करीब 7 बजे युवक उसके कमरे से निकलकर भागा। मां ने देख लिया। कुछ ही देर में आत्मग्लानिवश चंचल ने घरवालोें की आंख बचाकर फांसी लगा ली। वह ओमर वैश्य बालिका विद्यालय में 9वीं कक्षा की छात्रा थी।
एक दूसरी घटना में चिल्ला थाना क्षेत्र के बिछवाही गांव में जमीला बानो (32) पत्नी रमजान और गिरवां क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव में प्रेमलता (45) पत्नी बड़कूराम ने अपनी-अपनी ससुरालों में जहर खा लिया। दोनों मामलों में गृह कलह बताई गई है। देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव में अजय सिंह (19) पुत्र बल्लू ने सोमवार को दोपहर घर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया।