बांदा। बबेरू क्षेत्र के रगैली गांव के ग्राम प्रधान शत्रुघ्न (50) पुत्र सदाशिव गांव के ही श्रवण कुमार श्रीवास्तव(45) के साथ बाइक से देरशाम आलमपुर गांव निमंत्रण पर गए थे। वहां से लौटते समय देरवरथा गांव के पास दोनों सड़क किनारे रुक कर राकेश (38) पुत्र रामचंद्र से बात करने लगे। इसी दौरान पीछे से आए अज्ञात वाहन ठोकर मारते हुए निकल गया। हादसे में श्रवण की मौत हो गई, जबकि ग्राम प्रधान शत्रुघ्न और राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। ब्यूरो