बांदा। अमावस्या पर दतिया (मध्य प्रदेश) से चित्रकूट जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन रविवार को तड़के पैलानी थाना क्षेत्र के कुकुवा मोड़ पर पलट गया। बताते हैं कि चालक को नींद आने से हादसा हुआ। घायलों में शिवकुमार (30), जयप्रकाश नामदेव (30), जैकी अग्रवाल (25), राजू दास (35), रीतेश (30), रितिक साहू (11), परवेंद्र (36) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में इन सभी को झांसी रिफर कर दिया। चालक सहित तीन यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। ब्यूरो