बांदा। आजमगढ़ जनपद के हुसैनपुर गांव का मनोज कुमार वर्मा पुत्र लाल बहादुर जेसीबी मशीनों से खुदाई कराता है। रात में यह मशीनें नरैनी रोड पर खड़ी करता है। दो युवकों रामचरन उर्फ जरैला (बड़ोखर खुर्द) और अंसार (मिस्कीनशाह मजार) ने मनोज कुमार से 10 हजार रुपए महीना देने की मांग की। न देने पर धौंस-धमकी दी। मनोज ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर, बिसंडा थाना गेट पर संतरी ड्यूटी कर रहे होमगार्ड सुखनंदन को दो युवकों ने मारपीटकर घायल कर दिया। उसकी राइफल भी छीनने की कोशिश की। शोर सुनकर तीन अन्य सिपाहियों ने संतरी को बचाया और दोनों को दबोच लिया। होमगार्ड सुखनंदन (कोर्रा बुजुर्ग) शनिवार शाम सरकारी राइफल के साथ ड्यूटी दे रहा था। तभी राकेश कुमार पटेल पुत्र रामऔतार और हरीओम पुत्र रामकृपाल (कैरी) उसके पास पहुंचे और अपने को प्रधान और कोटेदार बताया। इन दोनों का संतरी से विवाद हो गया। दोनों युवकों ने होमगार्ड को पीट दिया। आरोप है कि राइफल छीनने की भी कोशिश की। होमगार्ड का सरकारी अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। दोनों के मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को जेल भेज दिया गया। ब्यूरो