बबेरू। डीआईजी और पुलिस अधीक्षक की अपराध समीक्षा बैठक के कुछ ही देर बाद 45 वर्षीय व्यक्ति की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी गई। हत्यारे फरार हो गए। देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मियां बरौली गांव की है। यहां का 45 वर्षीय राजबहादुर सिंह यादव पुत्र बाबादीन यादव रविवार को शाम करीब छह बजे शौच के लिए खेतों की तरफ गया था। वापस लौटकर वह गांव से बाहर लगे हैंडपंप में मुंह-हाथ धोने लगा। तभी कुछ लोगों ने उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर, गर्दन और चेहरे पर गंभीर घाव होने से रक्त रंजित राजबहादुर वहीं गिर पड़ा।
परिजन और गांव के लोग उसे ट्रैक्टर पर लादकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू लाए। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक मजदूरी करके अपना परिवार पाल रहा था। दो पुत्री और एक पुत्र हैं। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी थी। क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी देर रात घटना स्थल पहुंच गए। पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल और ग्राम प्रधान कमल यादव व कांग्रेस नेता राजकरन अवस्थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। गौरतलब है कि हत्या से कुछ घंटे पहले ही मुख्यालय में डीआईजी और एसपी ने थानाध्यक्षों को कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने और मुख्यमंत्री द्वारा 15 दिनों में कानून व्यवस्था दुरूस्त कर लेने की हिदायतें दी थीं।