बांदा। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया है। दुर्गाचरण श्रीवास्तव को अध्यक्ष पद पर दोबारा निर्विरोध चुना गया। दिलीप सिंह को भी निर्विरोध महामंत्री चुना गया है। रविवार को टीचर्स बोर्ड सोसायटी कार्यालय में एसोसिएशन की हुई बैठक में चुनाव कराया गया। उपाध्यक्ष पद पर अखिलेश सिंह यादव और श्रीपाल वर्मा तथा सचिव रामदेव चुने गए। कोषाध्यक्ष दिलीप त्रिपाठी, प्रवक्ता मोहम्मद अकील सिद्दीकी, प्रचार मंत्री नंदकिशोर नामदेव, संगठन मंत्री नेपाल सिंह को चुना गया। सदस्यों में लखनलाल साहू, आलोक यादव, अश्वनी कुमार, कमलेश कुमार, संतोष साहू, अर्जुन प्रसाद, सुनीत मालवी आदि चुने गए। बैठक में सुशील खरे, महावीर प्रसाद, हेमंत शुक्ला आदि शामिल रहे। अध्यक्षता बुंदेलखंड प्रभारी डा.सीवी चक्रवर्ती और संचालन जिला प्रभारी अजय साहू ने किया।