बांदा। बिना बुकिंग के स्कूटी लोड करने पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आधा घंटा देर से रवाना हुई। गार्ड की तहरीर पर आरपीएफ ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी एसके वर्मा ने बताया कि शनिवार को शाम मानिकपुर से निजामुद्दीन जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बांदा स्टेशन पर अज्ञात सिपाही द्वारा जबरन प्लीजर स्कूटी लोड कर दी गई। गार्ड बीएस कुशवाहा ने एतराज जताया। वर्दी की हनक दिखा रहे सिपाही ने नहीं सुनी। बिना बुकिंग के स्कूटी लोड होने पर गार्ड ने ट्रेन आगे नहीं बढ़ने दी। रेल सुरक्षा बल को सूचना दी। मामला बिगड़ते देख सिपाही भाग निकला। आरपीएफ ने स्कूटी जब्त कर अज्ञात सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जद्दोजेहद के चलते ट्रेन 30 मिनट देर से रवाना हुई। ब्यूरो