बांदा। लू के थपेड़ों और धूप की तपिश के बीच तप रहीं ट्रेनों में यात्रा करने वालों को हर कदम पर पानी की दरकार है। रेलवे स्टेशनों में ठंडा और साफ-सुथरा पानी ढूंढे नहीं मिलता। यात्रियों को इस संकट से निजात दिलाने के लिए स्काउट-गाइड से जुडे़ छात्र-छात्राएं आगे आए हैं। धूप में स्काउट-गाइड ने हजारों यात्रियों को ट्रेनों पर ही ठंडा पानी मुहैया कराया।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद भारत स्काउट-गाइड ने रविवार को बांदा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मुफ्त ठंडा पानी पिलाया। कार्यक्रम की शुरूआत स्टेशन प्रबंधक पीके सिंह और उप बीएसए जयकरन प्रजापति ने की। शिविर संचालक जिला स्काउट मास्टर बाबूलाल गुप्त ने बताया कि इंटीनेट विद्यालय पुलिस लाइन के विकलांग बच्चों ने भी इसमें भागीदारी की। इनके अलावा कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटला की गाइड छात्राओं और पुलिस लाइन एवं बारादरी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के स्काउट ने यात्रियों को पानी पिलाने के साथ ही उनके बर्तनों में भी पानी उपलब्ध कराया। अमावस्या में चित्रकूट जा रहे यात्रियों ने पानी मिलने से काफी राहत महसूस की।
इस अवसर पर स्काउट मास्टर देवेश निगम, सरदार खां, शफकत उल्ला, गुरुप्रसाद पाल, मनोहरलाल, मलका बेगम, मनमोहन शर्मा, नागेंद्र, राजकिशोर, गुरू नामदेव, राजू, अमिताब गुप्त आदि शामिल रहे।