बांदा। ‘बीपीएड कोर्स बंद किया जाए वरना नौकरी दो’ यह कहना है बीपीएड बेरोजगारों का। रविवार को जेएन कालेज में हुई बैठक में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि बीपीएड प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों के लिए रिक्त स्थानों पर भर्ती शीघ्र निकाली जाए। अध्यक्षता कर रहे संघ के मंडलीय अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि नियुक्ति नहीं होती तो एनसीईआरटी और एससीईआरटी बेसिक शिक्षा परिषद से पूरी तरह खत्म कर दिया जाना चाहिए। पिछले दो सालों से बीपीएड डिग्री धारकों की भर्ती नहीं हुई। बैठक में राकेश चतुर्वेदी, शैलेंद्र तिवारी, मोहम्मद साबिर, राजकिशोर गुप्ता, रामचंद्र, अनिल यादव, रामबाबू, अशोक साहू, सुरेंद्र कुमार, अवधेश प्रताप सिंह, राजनाथ, राजकरन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजमणि यादव, राजकमल गुप्ता, रमाकांत, पियूष द्विवेदी आदि शामिल रहे। ब्यूरो