{"_id":"77731","slug":"Banda-77731-41","type":"story","status":"publish","title_hn":"रंग लाई रीना की मेहंदी, अव्वल ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रंग लाई रीना की मेहंदी, अव्वल
Banda
Updated Sun, 20 May 2012 12:00 PM IST
बांदा। चाचा नेहरू शिशु मंदिर स्कूल में छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही रिकल डेवलपमेंट कार्यक्रम तहत ट्रेलरिंग और आर्टीफीशियल ज्वैलरी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकीं छात्राओं को प्रमाणपत्र बांटे गए।
शनिवार को आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रीना को मिला। द्वितीय पुरस्कार किरन प्रजापति और तृतीय स्थान प्रमिला साहू को प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल में शोभा अवस्थी, सुमन शुक्ला और कार्यक्रम आयोजक जागृति सेवा संस्थान की प्रबंधक अतीका बेगम शामिल थीं। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा ने आयोजन को सराहा। खानकाह इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य महमूद हुसैन खां ने छात्राओं से कहा कि प्रशिक्षण का फायदा उठाएं। जिला सेवायोजन अधिकारी एपी शुक्ला ने स्वरोजगार अपनाने पर बल दिया। नेहरू डिग्री कालेज प्रवक्ता एपी सक्सेना ने कहा कि छात्राओें ने जो भी सीखा है, उससे आर्थिक मदद हासिल करें। इस अवसर पर उस्मान, महफूज अली, सुरेशचंद्र श्रीवास्तव, मुमताज अली, आशुतोष श्रीवास्तव, संतोषचंद्र आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्ष जावेद हाशमी ने आभार जताया। अति निर्धन दो छात्रा मीरा वर्मा और आरती रावत को जुलाई माह में मुफ्त सिलाई मशीनें देने की घोषणा की।
बांदा। चाचा नेहरू शिशु मंदिर स्कूल में छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही रिकल डेवलपमेंट कार्यक्रम तहत ट्रेलरिंग और आर्टीफीशियल ज्वैलरी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकीं छात्राओं को प्रमाणपत्र बांटे गए।
शनिवार को आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रीना को मिला। द्वितीय पुरस्कार किरन प्रजापति और तृतीय स्थान प्रमिला साहू को प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल में शोभा अवस्थी, सुमन शुक्ला और कार्यक्रम आयोजक जागृति सेवा संस्थान की प्रबंधक अतीका बेगम शामिल थीं। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा ने आयोजन को सराहा। खानकाह इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य महमूद हुसैन खां ने छात्राओं से कहा कि प्रशिक्षण का फायदा उठाएं। जिला सेवायोजन अधिकारी एपी शुक्ला ने स्वरोजगार अपनाने पर बल दिया। नेहरू डिग्री कालेज प्रवक्ता एपी सक्सेना ने कहा कि छात्राओें ने जो भी सीखा है, उससे आर्थिक मदद हासिल करें। इस अवसर पर उस्मान, महफूज अली, सुरेशचंद्र श्रीवास्तव, मुमताज अली, आशुतोष श्रीवास्तव, संतोषचंद्र आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्ष जावेद हाशमी ने आभार जताया। अति निर्धन दो छात्रा मीरा वर्मा और आरती रावत को जुलाई माह में मुफ्त सिलाई मशीनें देने की घोषणा की।