बांदा। मामूली विवाद को लेकर फिल्मी स्टाइल में किशोर की आंखों में पिसी मिर्च झोंकने के बाद उसकी धुनाई कर दी। दबंगों की इस करतूत से किशोर घायल हो गया। उसका जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण हुआ। घटना खाईंपार मोहल्ले की है। 15 वर्षीय नीरज पुत्र धनीराम को शनिवार को उसी के घर के पास आधा दर्जन पड़ोसी दबंगों ने आंख में मिर्च झोंकने के धुन डाला। घटना के पीछे एक दिन पूर्व हुआ मामूली विवाद बताया गया है। एक दूसरी घटना में मंडी समिति निवासी कुंती (35) को शनिवार को सुबह पति और ससुर ने पीट दिया। उधर, बबेरू क्षेत्र के भदवारी गांव में तालाब किनारे मिट्टी खोदते समय टीला ढह जाने से 12 वर्षीय अनुराधा प्रजापति पुत्री कल्लू घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ब्यूरो
बांदा। मामूली विवाद को लेकर फिल्मी स्टाइल में किशोर की आंखों में पिसी मिर्च झोंकने के बाद उसकी धुनाई कर दी। दबंगों की इस करतूत से किशोर घायल हो गया। उसका जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण हुआ। घटना खाईंपार मोहल्ले की है। 15 वर्षीय नीरज पुत्र धनीराम को शनिवार को उसी के घर के पास आधा दर्जन पड़ोसी दबंगों ने आंख में मिर्च झोंकने के धुन डाला। घटना के पीछे एक दिन पूर्व हुआ मामूली विवाद बताया गया है। एक दूसरी घटना में मंडी समिति निवासी कुंती (35) को शनिवार को सुबह पति और ससुर ने पीट दिया। उधर, बबेरू क्षेत्र के भदवारी गांव में तालाब किनारे मिट्टी खोदते समय टीला ढह जाने से 12 वर्षीय अनुराधा प्रजापति पुत्री कल्लू घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ब्यूरो