बांदा। ससुराल में महिला ने जहर खा लिया। जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वजह यह बताई गई कि पति परदेश से नहीं लौटा। दो महिलाओं ने भी अपनी-अपनी ससुराल में जहर खा लिया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के शहीदनपुरवा (जलालपुर) में अहिल्या (35) पत्नी बच्चीलाल ने बुधवार को शाम ससुराल में जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। शनिवार को सुबह उसकी यहां मौत हो गई। देवर लल्लू ने बताया कि पति बच्चीलाल आठ माह से सूरत में है। अहिल्या से उसकी फोन पर बात होती रहती थी। पति के न लौटने पर क्षुब्ध होकर जहर खा लिया।
उधर, मृतका के भाई ओमप्रकाश ने बताया कि पति को लेकर अहिल्या परेशान थी। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया है। उधर, देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव में फूलकुमारी (40) पत्नी शिवचरन और नरैनी क्षेत्र के देवरार गांव में नीतू (25) पत्नी राजकरन ने अपनी-अपनी ससुराल में जहर खा लिया। दोनों मामलों में गृह कलह बताया जा रहा है।