बांदा। असलहाधारी बदमाशों को पुलिस से बलपूर्वक छुड़ा लेने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी मुदित शर्मा की अदालत ने जमानत अर्जी मंजूर कर दी। गत 16 मई की शाम करीब चार बजे कार पर सवार असलहाधारियों को पुलिस ने दबोच लिया था। उन्हें कुछ लोगों ने पुलिस से छुड़ा लिया। पुलिस ने तीन नामजद और पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में गिरफ्तार मुदित शर्मा की निचली अदालत से शुक्रवार को जमानत अर्जी खारिज हो गई थी। शनिवार को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डा.गोकुलेश शर्मा ने जमानत अर्जी मंजूर कर ली। मुदित की जमानत दो अधिवक्ताओं ने ली। जमानत अभिलेख सत्यापन नहीं कराए गए। रिहाई परवाना जेल भेज दिया गया। ब्यूरो