{"_id":"77724","slug":"Banda-77724-41","type":"story","status":"publish","title_hn":"अघोषित कटौती पर नाराज ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अघोषित कटौती पर नाराज
Banda
Updated Sun, 20 May 2012 12:00 PM IST
बांदा/कमासिन। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने बिजली की आंख मिचौली और अघोषित कटौती पर नाराजगी जताई है। अधिशासी अभियंता को दिए ज्ञापन में कहा है कि गायत्री नगर में बिजली की आंख मिचौली से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। शाम चार बजे से रात 12 बजे तक बार-बार बिजली गुल होती है। अंधेरे का फायदा उठाकर चोर-उचक्कों की पौबारह है। आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। जिला प्रभारी डा.रामराज गुप्ता, रत्नेश कोरी, बच्छराज साहू, कैलाश गुप्ता, पप्पू भारतीय, अवधेश कुमार, बाबू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
उधर, कमासिन के राजनारायण रुपौलिहा, भरत यादव, ज्ञान सिंह, राजनारायण का कहना है कि सुबह 8 बजे बिजली गुल होने के बाद रात 10 बजे आपूर्ति बहाल होती है। अघोषित कटौती से लोगों की नींद हराम है।
रात में आंख मिचौली और मुसीबत बनी है। उनका कहना है कि कर्मचारी कमासिन फीडर बंद कर बबेरू फीडर को 16 घंटे बिजली आपूर्ति कर रहे हैं। एसडीओ पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए आपूर्ति में सुधार की मांग की है। उधर, एसडीओ राजवीर सिंह का कहना है कि गांवों को 10 घंटे बिजली दी जाएगी। हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया जैसे वीआईपी जिलों के कटौती मुक्त होने से यहां अतिरिक्त कटौती करना पड़ रही है।
बांदा/कमासिन। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने बिजली की आंख मिचौली और अघोषित कटौती पर नाराजगी जताई है। अधिशासी अभियंता को दिए ज्ञापन में कहा है कि गायत्री नगर में बिजली की आंख मिचौली से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। शाम चार बजे से रात 12 बजे तक बार-बार बिजली गुल होती है। अंधेरे का फायदा उठाकर चोर-उचक्कों की पौबारह है। आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। जिला प्रभारी डा.रामराज गुप्ता, रत्नेश कोरी, बच्छराज साहू, कैलाश गुप्ता, पप्पू भारतीय, अवधेश कुमार, बाबू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
उधर, कमासिन के राजनारायण रुपौलिहा, भरत यादव, ज्ञान सिंह, राजनारायण का कहना है कि सुबह 8 बजे बिजली गुल होने के बाद रात 10 बजे आपूर्ति बहाल होती है। अघोषित कटौती से लोगों की नींद हराम है।
रात में आंख मिचौली और मुसीबत बनी है। उनका कहना है कि कर्मचारी कमासिन फीडर बंद कर बबेरू फीडर को 16 घंटे बिजली आपूर्ति कर रहे हैं। एसडीओ पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए आपूर्ति में सुधार की मांग की है। उधर, एसडीओ राजवीर सिंह का कहना है कि गांवों को 10 घंटे बिजली दी जाएगी। हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया जैसे वीआईपी जिलों के कटौती मुक्त होने से यहां अतिरिक्त कटौती करना पड़ रही है।