बांदा। प्रवेश में परीक्षा शुल्क वापस न करने पर पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय को उपभोक्ता फोरम ने जमा शुल्क और 2000 रुपए हर्जाना अदा करने का आदेश दिया है। बांदा शहर निवासी दीपेश कुमार कीमतानी ने फोरम में मुकदमा दर्ज किया था कि उसने बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 1146 रुपए और परीक्षा शुल्क 1190 रुपए जमा किया था लेकिन बाद में उसने प्राचार्य को लिखित रूप से दिया कि महाविद्यालय में शिक्षा स्तर अच्छा नहीं है इसलिए वह दाखिला नहीं ले रहा। उसकी जमा राशि वापस कर दी जाए लेकिन जमा शुल्क वापस नहीं किया गया। उधर, प्राचार्य का कहना था कि जमा धनराशि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के लेखा में जमा कर दी गई है।
फोरम ने कहा है कि विद्यार्थी कालेज की सेवाओं से संस्तुत नहीं है तो अपनी फीस वापस ले सकता है। महाविद्यालय उसे 2396 रुपए तथा 2000 रुपए क्षतिपूर्र्ित और 1000 रुपए मुकदमा खर्च वापस करे। ब्यूरो