बांदा/पिपरहरी। खरीद केंद्रों में मारामारी के चलते किसान गांवों में ही औने-पौने दाम पर गेहूं बेचने को मजबूर हैं। किसान रामशरण सिंह, शिवलाल सिंह, रामविशाल प्रजापति, अमर सिंह, बुड्ढे आदि ने बताया कि वह पांच दिन से मंडी परिसर स्थित खरीद केंद्र में डेरा डाले हैं। पांच दिन से बारी नहीं आई। ट्रैक्टर पर 500 रुपए भाड़ा देना पड़ रहा है। दोहतरा खरीद केंद्र में दिनभर में मुश्किल से तीन-चार ट्रैक्टर की तौल होती है। रोजाना 10 से 15 ट्रैक्टर गेहूं की आमद है। वहां भी लंबी लाइन लगी है। बिचौलिए गांवों में एक हजार रुपए कुंतल खरीद कर रहे हैं। 100 रुपए रिश्वत देकर तौल पहले हो जाती है। किसान यूनियन जिलाध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी समेत पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देकर खरीद केंद्रों में व्यवस्था सुधारने और न्याय पंचायत स्तर पर खरीद केंद्र खोले जाने की मांग की है। मंडल अध्यक्ष हरदत्त पांडेय, बलराम तिवारी, विष्णु द्विवेदी, मदन सिंह, तरुण सिंह, शारदा प्रसाद कुशवाहा, अंकुर कुशवाहा, बालेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।