नरैनी/मटौंध। विद्यालयों में शनिवार को परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए। मेधावी बच्चों को शाबासी के साथ पुरस्कार बांटे गए। इसी के साथ शिक्षा सत्र खत्म हो गया। गर्मियों की छुट्टी घोषित हो गई। नरैनी में सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु कक्षा में छात्र अतुल कुमार ने 88 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम कक्षा के हर्ष द्विवेदी को 85 फीसदी अंक मिले।
द्वितीय कक्षा के कृष्णगोपाल ने 91, तृतीय कक्षा के सक्षम चौरसिया ने 89 और चतुर्थ कक्षा के आयुष द्विवेदी ने 90 तथा गौरव अवस्थी को 85 फीसदी अंक हासिल हुए। इसी स्कूल की कक्षा पांचवीं की छात्रा प्रांशी अग्रवाल ने 89 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान पाया।
प्रांशी ने अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 94 फीसदी अंक लेकर प्रदेश टॉप किया है। इस परीक्षा में यहां के 120 छात्रों ने भाग लिया था।
बेथेल मिशन गर्ल्स इंटर कालेज में कक्षा 5 की तान्या शिवहरे को 84 प्रतिशत, कक्षा 6 के संदीप कुमार को 88 प्रतिशत, कक्षा 7 के अनुपम शुक्ला को 89 और निरंकार को 95, कक्षा 8 की अनामिका पांडेय व जयश्री को 88, कक्षा 9 की मारिया फारूकी को 96, कक्षा 11 की मंजू राजपूत को 96 प्रतिशत अंक मिले हैं। प्रधानाचार्य निभा सैमुअल ने बच्चों को शाबासी दी।
मटौंध में जीआईसी में ग्यारहवीं कक्षा के गगन कुशवाहा ने 79.4 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान पाया। आठवीं की ऐशिका सिंह ने 77 फीसदी अंकों पर दूसरा और कक्षा नौवीं की शालिनी ने 76 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया। प्रधानाचार्य मनभरनराम राजभर ने इन्हें पुरस्कार दिया। सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में सातवीं कक्षा के अंशुल तिवारी प्रथम, छठवीं कक्षा की कुमारी अर्पिता तिवारी द्वितीय और तीसरी कक्षा के राज गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य रामहित दीक्षित ने छात्रों को शाबासी दी। उधर, स्वामी विवेकानंद विद्यालय में आठवीं कक्षा की कुमारी प्रियंका कुशवाहा को पहला, आठवीं कक्षा की ही नेहा गुप्ता को दूसरा और पांचवीं कक्षा की कुमारी रामा कुशवाहा को तीसरा स्थान मिला। प्रबंधक डा.संतोष कुमार गुप्त ने इन्हें ईनाम देकर सम्मानित किया।
नरैनी/मटौंध। विद्यालयों में शनिवार को परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए। मेधावी बच्चों को शाबासी के साथ पुरस्कार बांटे गए। इसी के साथ शिक्षा सत्र खत्म हो गया। गर्मियों की छुट्टी घोषित हो गई। नरैनी में सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु कक्षा में छात्र अतुल कुमार ने 88 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम कक्षा के हर्ष द्विवेदी को 85 फीसदी अंक मिले।
द्वितीय कक्षा के कृष्णगोपाल ने 91, तृतीय कक्षा के सक्षम चौरसिया ने 89 और चतुर्थ कक्षा के आयुष द्विवेदी ने 90 तथा गौरव अवस्थी को 85 फीसदी अंक हासिल हुए। इसी स्कूल की कक्षा पांचवीं की छात्रा प्रांशी अग्रवाल ने 89 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान पाया।
प्रांशी ने अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 94 फीसदी अंक लेकर प्रदेश टॉप किया है। इस परीक्षा में यहां के 120 छात्रों ने भाग लिया था।
बेथेल मिशन गर्ल्स इंटर कालेज में कक्षा 5 की तान्या शिवहरे को 84 प्रतिशत, कक्षा 6 के संदीप कुमार को 88 प्रतिशत, कक्षा 7 के अनुपम शुक्ला को 89 और निरंकार को 95, कक्षा 8 की अनामिका पांडेय व जयश्री को 88, कक्षा 9 की मारिया फारूकी को 96, कक्षा 11 की मंजू राजपूत को 96 प्रतिशत अंक मिले हैं। प्रधानाचार्य निभा सैमुअल ने बच्चों को शाबासी दी।
मटौंध में जीआईसी में ग्यारहवीं कक्षा के गगन कुशवाहा ने 79.4 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान पाया। आठवीं की ऐशिका सिंह ने 77 फीसदी अंकों पर दूसरा और कक्षा नौवीं की शालिनी ने 76 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया। प्रधानाचार्य मनभरनराम राजभर ने इन्हें पुरस्कार दिया। सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में सातवीं कक्षा के अंशुल तिवारी प्रथम, छठवीं कक्षा की कुमारी अर्पिता तिवारी द्वितीय और तीसरी कक्षा के राज गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य रामहित दीक्षित ने छात्रों को शाबासी दी। उधर, स्वामी विवेकानंद विद्यालय में आठवीं कक्षा की कुमारी प्रियंका कुशवाहा को पहला, आठवीं कक्षा की ही नेहा गुप्ता को दूसरा और पांचवीं कक्षा की कुमारी रामा कुशवाहा को तीसरा स्थान मिला। प्रबंधक डा.संतोष कुमार गुप्त ने इन्हें ईनाम देकर सम्मानित किया।