बांदा। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवारों को 42 चुनाव चिह्न घोषित किए हैं। पंजीकृत दलों के लिए 39 चुनाव निशान आरक्षित हुए हैं। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी (बांदा) ने निकाय वोटर लिस्टों के लिए अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग एसके अग्रवाल द्वारा जारी संशोधित अधिसूचना में कहा गया है कि पूर्व में निर्वाचन आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 87 चुनाव चिह्नों की एक ही सूची जारी की थी। अब इन चुनाव निशानों को अमान्यता प्राप्त और तत्कालिक या अंतिम पंजीकृत दलों को आवंटित करने के लिए चिह्न अलग-अलग कर दिए गए हैं। नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष और नगर निगम के महापौर पदों के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों को 39 चुनाव चिह्न आरक्षित किए गए हैं। इसी तरह नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद के सदस्यों और नगर निगम के पार्षद के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों को 42 चुनाव चिह्न अलग जारी हुए हैं। इस बारे में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बृहस्पतिवार को संशोधित अधिसूचना जारी की है।
उधर, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) ने शुक्रवार को जारी आदेश में राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि नगरीय क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों से संबंधित शिकायतों और बीएलओ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अपर जिलाधिकारी केएन सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। इनके फोन नंबर 9454417602, कार्यालय फोन 05192-224462 और आवास का फोन 05192-221744 है। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा है कि मतदान स्थल वार नियुक्त किए गए बीएलओ का डाटाबेस नोडल अधिकारी और सभी राजनीति दलों को तत्काल उपलब्ध कराएं। राजनैतिक दलों से कहा है कि प्रत्येक मतदान स्थल के लिए एक-एक बूथ लेविल एजेंट की नियुक्ति करके सूची नोडल अधिकारी को उपलब्ध करा दें।