अतर्रा। जहर खिलाकर जमींदार की हत्या और राइफल व लाखों रुपए के जेवरात लूटने की घटना का पुलिस डेढ़ माह बाद भी खुलासा नहीं कर सकी। मृतक के बड़े भाई ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
गिरवां थाना क्षेत्र के रहूसत गांव में 8 अप्रैल की रात दो अज्ञात युवकों ने फार्म हाउस स्थित आवास में जमींदार रमाशंकर तिवारी उर्फ दद्दू भइया को शराब में जहर मिलाकर बेहोश कर दिया था। युवक उनकी कीमती राइफल और लाखों रुपए के जेवरात व नगदी उठा ले गए थे। 12वें दिन कानपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फार्म हाउस में उनके साथ बेहोश हुए नौकर को दूसरे दिन जिला अस्पताल में होश आ गया था। जहखुरानों की फोटो दिखाए जाने पर उसने दोनों युवकों की शिनाख्त कर ली थी। पुलिस ने पहले तो तेजी दिखाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को कई जगह दबिश दी। इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।
मृतक के बड़े भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर तिवारी उर्फ बड़े भइया ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपराधियों को गिरफ्तार करने और राइफल व माल बरामदगी की मांग की है। कहा है कि विदेशी कीमती राइफल किसी खतरनाक अपराधी के हाथ पड़ गई तो आम आदमी और पुलिस दोनों के लिए खतरा बन जाएगी। पुलिस ने गिरफ्तारी में तेजी न दिखाई तो वह जनता दरबार में मुख्यमंत्री से मिलकर फरियाद करेंगे।
अतर्रा। जहर खिलाकर जमींदार की हत्या और राइफल व लाखों रुपए के जेवरात लूटने की घटना का पुलिस डेढ़ माह बाद भी खुलासा नहीं कर सकी। मृतक के बड़े भाई ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
गिरवां थाना क्षेत्र के रहूसत गांव में 8 अप्रैल की रात दो अज्ञात युवकों ने फार्म हाउस स्थित आवास में जमींदार रमाशंकर तिवारी उर्फ दद्दू भइया को शराब में जहर मिलाकर बेहोश कर दिया था। युवक उनकी कीमती राइफल और लाखों रुपए के जेवरात व नगदी उठा ले गए थे। 12वें दिन कानपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फार्म हाउस में उनके साथ बेहोश हुए नौकर को दूसरे दिन जिला अस्पताल में होश आ गया था। जहखुरानों की फोटो दिखाए जाने पर उसने दोनों युवकों की शिनाख्त कर ली थी। पुलिस ने पहले तो तेजी दिखाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को कई जगह दबिश दी। इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।
मृतक के बड़े भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर तिवारी उर्फ बड़े भइया ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपराधियों को गिरफ्तार करने और राइफल व माल बरामदगी की मांग की है। कहा है कि विदेशी कीमती राइफल किसी खतरनाक अपराधी के हाथ पड़ गई तो आम आदमी और पुलिस दोनों के लिए खतरा बन जाएगी। पुलिस ने गिरफ्तारी में तेजी न दिखाई तो वह जनता दरबार में मुख्यमंत्री से मिलकर फरियाद करेंगे।