बांदा। जेल में गिरकर हाथ और पैर में फ्रेक्चर करा बैठे पूर्व विधायक पुरूषोत्तम नरेश द्विवेदी अब स्वस्थ हैं। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में पैर पर चढ़ा प्लास्टर काटने के बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चेकअप में सब कुछ ठीकठाक मिला। शीलू निषाद मामले में जेल में निरुद्ध चल रहे पूर्व विधायक श्री द्विवेदी जेल में किसी न किसी बीमारी से जकड़े रहते हैं। मार्च माह में जेल में खेलने के दौरान वह गिर पडे़ और एक हाथ की हड्डी टूट गई। करीब एक माह प्लास्टर चढ़ा रहा। 17 अप्रैल को जिला अस्पताल में यह प्लास्टर काटा गया था। इसी के बाद उनके पैर में तकलीफ बढ़ी और उस पर प्लास्टर चढ़ाया गया। बृहस्पतिवार को यह प्लास्टर भी काट दिया गया। जेल से श्री द्विवेदी को वज्र वाहन में पुलिस कर्मी अपने पहरे में अदालत लेकर आए थे। जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डा.जीके अग्रवाल ने उनका चेकअप किया। पैथालाजी में शुगर आदि की भी जांच हुई। पूर्व विधायक ने अस्पताल में लगभग तीन घंटे बिताए। ब्यूरो
बांदा। जेल में गिरकर हाथ और पैर में फ्रेक्चर करा बैठे पूर्व विधायक पुरूषोत्तम नरेश द्विवेदी अब स्वस्थ हैं। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में पैर पर चढ़ा प्लास्टर काटने के बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चेकअप में सब कुछ ठीकठाक मिला। शीलू निषाद मामले में जेल में निरुद्ध चल रहे पूर्व विधायक श्री द्विवेदी जेल में किसी न किसी बीमारी से जकड़े रहते हैं। मार्च माह में जेल में खेलने के दौरान वह गिर पडे़ और एक हाथ की हड्डी टूट गई। करीब एक माह प्लास्टर चढ़ा रहा। 17 अप्रैल को जिला अस्पताल में यह प्लास्टर काटा गया था। इसी के बाद उनके पैर में तकलीफ बढ़ी और उस पर प्लास्टर चढ़ाया गया। बृहस्पतिवार को यह प्लास्टर भी काट दिया गया। जेल से श्री द्विवेदी को वज्र वाहन में पुलिस कर्मी अपने पहरे में अदालत लेकर आए थे। जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डा.जीके अग्रवाल ने उनका चेकअप किया। पैथालाजी में शुगर आदि की भी जांच हुई। पूर्व विधायक ने अस्पताल में लगभग तीन घंटे बिताए। ब्यूरो