बांदा। जेब काटकर भाग रहे किशोर उम्र जेबकतरे को यात्री ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सरगना समेत दो सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया। उधर, जीआरपी पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह के एक सदस्य को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जसपुरा क्षेत्र के नांदादेव निवासी विश्वनाथ सिंह गोवा में सिक्योरिटी गार्ड है। बृहस्पतिवार को दोपहर झांसी-इलाहाबाद पैसेंजर से उतरते समय उसकी जेब कट गई। स्टेशन गेट पर टीटीई ने टिकट मांगा तो जेब से पर्स गायब होने पर उसके होश उड़ गए। यात्री ने संदिग्ध किशोर की तलाश शुरू कर दी। किशोर की यात्री पर निगाह पड़ते ही वह भागने लगा। यात्री ने कुछ दूर पर पीछा कर उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। उसके पास से यात्री का चोरी गया पर्स और 5500 रुपए बरामद हुए। पूछताछ के दौरान किशोर ने अपना नाम दीपू पुत्र रतनलाल निवासी गूलरनाका बताया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जेबकतर गिरोह सरगना सगीर समेत प्रमोद और राहुल को गिरफ्तार कर लिया। प्रमोद दीपू का बड़ा भाई है।
उधर, राजकीय रेलवे पुलिस ने अतर्रा के भवानीगंज निवासी संत कुमार पुत्र रामलाल साहू को बृहस्पतिवार को सुबह प्लेटफार्म नंबर तीन से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से 10 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।