बांदा। आकांक्षा समिति मंडल कारागार में भी महिला बंदियों के बीच सक्रिय हो गई है। समिति अध्यक्ष डा.चितवन वर्मा ने जेल की महिला बंदियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण देने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। इसके तहत शुरूआत सिलाई प्रशिक्षण से की गई है। वरिष्ठ अधीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 13 महिला बंदी सिलाई का प्रशिक्षण ले रही हैं। अध्यक्ष डा.वर्मा ने उन्हें समिति की ओर से एक सिलाई मशीन उपलब्ध कराई है। अधीक्षक ने कहा कि कारागार की महिला बंदियों के बीच उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी चलाए जाते रहेंगे। ब्यूरो