{"_id":"77405","slug":"Banda-77405-41","type":"story","status":"publish","title_hn":"खरीद केंद्र में दूसरे दिन भी हुआ हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खरीद केंद्र में दूसरे दिन भी हुआ हंगामा
Banda
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
अतर्रा। कृषि उत्पादन मंडी समिति स्थित विपणन शाखा के गेहूं खरीद केंद्र में दूसरे दिन भी किसानों ने हंगामा काटा। एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन व नारेबाजी की। एडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने केंद्र पहुंचकर खरीद शुरु कराई।
बृहस्पतिवार को फिर एक असरदार व्यक्ति ने गेट के सामने अपना गेहूं तौलने को डाल दिया। इससे 10 दिन से अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसान मारपीट पर उतारू हो गए। हाथापाई की नौबत देख केंद्र प्रभारी लाल प्रताप सिंह ने असरदार व्यक्ति को अपना गेहूं हटाने के लिए समझाया-बुझाया। किसानों ने अपर जिलाधिकारी को घटना की सूचना दी। एसडीएम कार्यालय के सामने हंगामा मचाते हुए नारेबाजी की। एडीएम के आदेश पर तहसीलदार आत्मास्वरूप श्रीवास्तव ने केंद्र पहुंचकर स्थिति संभाली और खरीद शुरू कराई। किसान रामफल (बछेही) ने एसएमआई से रोते हुए बताया कि उसके घर में शुक्रवार को तेरहवीं है। 10 दिन से तौल का इंतजार कर रहा है। राजा सिंह, राजाबाबू, संतोष सिंह, रामबहादुर (तेरा ब), बच्चा (महुटा), जग प्रसाद (बछेही), राजबहादुर व रामपाल (लोधौरा) ने अपनी मुसीबत बताई। एसएमआई ने कहा कि स्टाफ की कमी और गेहूं की आवक अधिक होने से मुश्किल हो रही है। कहा कि दबंग व असरदार लोग मुश्किल और बढ़ा रहे हैं।
अतर्रा। कृषि उत्पादन मंडी समिति स्थित विपणन शाखा के गेहूं खरीद केंद्र में दूसरे दिन भी किसानों ने हंगामा काटा। एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन व नारेबाजी की। एडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने केंद्र पहुंचकर खरीद शुरु कराई।
बृहस्पतिवार को फिर एक असरदार व्यक्ति ने गेट के सामने अपना गेहूं तौलने को डाल दिया। इससे 10 दिन से अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसान मारपीट पर उतारू हो गए। हाथापाई की नौबत देख केंद्र प्रभारी लाल प्रताप सिंह ने असरदार व्यक्ति को अपना गेहूं हटाने के लिए समझाया-बुझाया। किसानों ने अपर जिलाधिकारी को घटना की सूचना दी। एसडीएम कार्यालय के सामने हंगामा मचाते हुए नारेबाजी की। एडीएम के आदेश पर तहसीलदार आत्मास्वरूप श्रीवास्तव ने केंद्र पहुंचकर स्थिति संभाली और खरीद शुरू कराई। किसान रामफल (बछेही) ने एसएमआई से रोते हुए बताया कि उसके घर में शुक्रवार को तेरहवीं है। 10 दिन से तौल का इंतजार कर रहा है। राजा सिंह, राजाबाबू, संतोष सिंह, रामबहादुर (तेरा ब), बच्चा (महुटा), जग प्रसाद (बछेही), राजबहादुर व रामपाल (लोधौरा) ने अपनी मुसीबत बताई। एसएमआई ने कहा कि स्टाफ की कमी और गेहूं की आवक अधिक होने से मुश्किल हो रही है। कहा कि दबंग व असरदार लोग मुश्किल और बढ़ा रहे हैं।