{"_id":"77404","slug":"Banda-77404-41","type":"story","status":"publish","title_hn":"खरीद में वसूली की तो होगी एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खरीद में वसूली की तो होगी एफआईआर
Banda
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
बांदा। डीएम शीतल वर्मा ने गेहूं खरीद केंद्रों के प्रभारी और संबंधित अधिकारियों को दोटूक शब्दों में चेतावनी दी है कि खरीद में किसी प्रकार की अवैध वसूली की शिकायत सही पाई गई तो एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। गेहूं खरीदने के लिए उन्हीं प्राइवेट आढ़तियों को अधिकृत किया जाएगा जिनके खाते में 10 लाख रुपए जमा हों। अब तक 52 प्राइवेट फर्माें/आढ़तियों ने आवेदन प्रस्तुत किए हैं। यह भी कहा कि किसानों को भुगतान चेक के माध्यम से किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में गेहूं खरीद और केंद्रों की समीक्षा करते हुए डीएम ने जनपद के अधिकांश क्रय केंद्रों की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई। इनमें बांदा, बबेरू, अतर्रा, खुरहंड, नरैनी, तिंदवारी इत्यादि केंद्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अवैध वसूली की लिखित शिकायत मिली तो जांच कराई जाएगी। जांच में यह सही पाया गया तो केंद्र प्रभारी और संबंधित अधिकारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दशा में केंद्र बंद नहीं होना चाहिए। न ही किसानों को परेशान किए जाने की शिकायत मिलनी चाहिए। प्राइवेट एजेंसियों और आढ़तियों द्वारा गेहूं खरीदने के लिए आवेदन पत्र मांगे गए थे। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि बांदा, अतर्रा, तिंदवारी, बबेरू, खुरहंड, बिसंडा, जसपुरा आदि में क्रय केंद्र खोलने के लिए 52 प्राइवेट फर्माें/आढ़तियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीएम ने इन सभी के बैंक एकाउंट आदि चेक करने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि किसानों के लिए पीने का पानी, छायादार स्थान, गेहूं रखने को सुरक्षित जगह, कांटा, बांट, बोरा आदि भी प्राइवेट फर्मों के पास होना चाहिए। किसानों का उत्पीड़न किया तो उनके विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। गेहूं का उठान ट्रांसपोर्ट द्वारा एफसीआई को उपलब्ध कराया जाएगा। यह भी निर्देश दिए कि किसानों को चेक से गेहूं का भुगतान होगा।
बांदा। डीएम शीतल वर्मा ने गेहूं खरीद केंद्रों के प्रभारी और संबंधित अधिकारियों को दोटूक शब्दों में चेतावनी दी है कि खरीद में किसी प्रकार की अवैध वसूली की शिकायत सही पाई गई तो एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। गेहूं खरीदने के लिए उन्हीं प्राइवेट आढ़तियों को अधिकृत किया जाएगा जिनके खाते में 10 लाख रुपए जमा हों। अब तक 52 प्राइवेट फर्माें/आढ़तियों ने आवेदन प्रस्तुत किए हैं। यह भी कहा कि किसानों को भुगतान चेक के माध्यम से किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में गेहूं खरीद और केंद्रों की समीक्षा करते हुए डीएम ने जनपद के अधिकांश क्रय केंद्रों की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई। इनमें बांदा, बबेरू, अतर्रा, खुरहंड, नरैनी, तिंदवारी इत्यादि केंद्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अवैध वसूली की लिखित शिकायत मिली तो जांच कराई जाएगी। जांच में यह सही पाया गया तो केंद्र प्रभारी और संबंधित अधिकारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दशा में केंद्र बंद नहीं होना चाहिए। न ही किसानों को परेशान किए जाने की शिकायत मिलनी चाहिए। प्राइवेट एजेंसियों और आढ़तियों द्वारा गेहूं खरीदने के लिए आवेदन पत्र मांगे गए थे। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि बांदा, अतर्रा, तिंदवारी, बबेरू, खुरहंड, बिसंडा, जसपुरा आदि में क्रय केंद्र खोलने के लिए 52 प्राइवेट फर्माें/आढ़तियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीएम ने इन सभी के बैंक एकाउंट आदि चेक करने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि किसानों के लिए पीने का पानी, छायादार स्थान, गेहूं रखने को सुरक्षित जगह, कांटा, बांट, बोरा आदि भी प्राइवेट फर्मों के पास होना चाहिए। किसानों का उत्पीड़न किया तो उनके विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। गेहूं का उठान ट्रांसपोर्ट द्वारा एफसीआई को उपलब्ध कराया जाएगा। यह भी निर्देश दिए कि किसानों को चेक से गेहूं का भुगतान होगा।