बांदा। शहर में पेयजल संकट इस वर्ष भी खत्म होता नजर नहीं आ रहा। जल निगम की ढीली-ढाली और लापरवाही से भरपूर कारगुजारी नगर वासियों को इस संकट से उबरने नहीं दे रही। कांग्रेस नेता ने मंडलायुक्त से लिखित शिकायत की है।
शहर में जलापूर्ति सुधारने के लिए मर्दन नाका और इंदिरा नगर में लगभग ढाई करोड़ रुपए की लागत से दो ओवरहेड टैंक बनवाए गए हैं। यह कई वर्षाें से बनकर तैयार हैं लेकिन इन्हें भरने के लिए पाइप लाइन से अब तक जोड़ा नहीं गया है। मंडलायुक्त ने पांच मई तक पाइप लाइन पूरी करने की लक्ष्मणरेखा खींच दी थी लेकिन मई का पूरा पखवारा बीत गया लेकिन पाइप लाइन नहीं पड़ी। बृहस्पतिवार को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीस ने आयुक्त को दिए पत्र में कहा कि वह पूर्व में भी इस बारे में अवगत करा चुके हैं। अलीगंज, मर्दन नाका, लोहार तलैया, ऊंट मोहाल, सब्जी मंडी, बन्योटा, छोटी बाजार, आजाद नगर, इंदिरा नगर, डिग्गी चौराहा, जरैली कोठी, पोड़ाबाग, कटरा, क्योटरा आदि में लोग पानी को परेशान हैं। दोनों टंकियां चालू हो जाएं तो कुछ राहत मिल सकती ह।